The best way to predict the future is to create it

सकारात्मक मुख्य द्वार के लिए वास्तु Vastu For Main Door/Gate

आपके मुख्य द्वार के बाहर का क्षेत्र साफ-सुथरा एवं खुला होना चाहिए।

आपके घर की उँचाई से दुगुनी दूरी पर यदि कोई वैध हो तो आप परप्रभाव नहीं पडेगा।

मुख्य द्वार के एकदम सामने कोई पेड़ हो तो दूसरे बच्चों की शिक्षा प्रभावित होती हैं।

मुख्य द्वार के सामने कोई नाला या ट्रांसफोर्मर हो तो बीमारियाँ आती है तथा स्वास्थ्य खराब रहता है।

मुख्य द्वार के सामने कोई कनेाल (नहर) हो तो इस कारण रूपए-पैसे टिकते नहीं बल्कि हाथ से दूर चले जाते हैं।

मुख्य द्वार के सामने केाई कुआँ, हैंड पम्प और नल हो तो व्यापार में घाटा होता है और वित्तिय अड़चने सामने आती हैं।

मुख्य द्वार के सामने कोई मंदिर, बड़े ऊँचे भवन या ऊँची दीवार होने से उन्नति रूक जाती है।

आपके मुख्य द्वार के एकदम सामने कोई सड़क जानी हो तो दीर्घायु घट जाती है।

मुख्य द्वार के सामने कहीं कोई पानी का रिसाव या ठहराव हो तो यह घर के बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।

मुख्य द्वार के सामने कीचड़, रेत या ईंट पड़ी रहती हो तो इससे प्रगति बाधित हो जाती है। रूक जाती है।

मुख्य द्वार पर जर्जर आवाज करने वाली, किसी टूटे हुए पुराने घर की सामग्री, पुराने घर की खरीदी चीजे, तोडे गए जहाज के भाग को यदि लगा लिया जाए तो इससे व्यापार में हानि यहाँ तक की निरंतर हानियांें के कारण व्यापार को बंद करना पड़ सकता है।

मुख्य द्वार के सामने कोई टेलीफोन या बिजली का खंभा हो तो घर में बीमारियाँ या स्वास्थ्य समस्याएँ बनी रहती हैं।

मुख्य द्वार के सामने सैप्टिक टैंक या अंडरग्राउंड टैंक हो तो घर स्थायी रूप से धन की कमी बनी रहती है।

घर के सामने आटा-चक्की हो तो जीवन अव्यवस्थित रहता है तथा घर के सदस्यों के बीच आपसी विवाद बना रहता है।

मुख्य द्वार के सामने ट्राँसफोर्मर होने के कारण परिवार के सदस्यों के बीच शत्रुता एवं विद्वेष बना रहता है।

आपके मुख्य द्वार के बिलकुल सामने यदि चैकीदार का कक्ष, भंडार या गेरेज हो तो निरंतर धन की कमी बनी रहती है।

 

Our Free Services


Our Popular Services